फोटो है 6 में कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़यागुरुवार को डीएम के जनता दरबार में फरियादियों की काफी भीड़ देखी गयी. किसी ने डीएम को आवेदन देकर मानदेय भुगतान की मांग की, तो किसी ने जमीन विवाद से संबंधित समस्याओं से डीएम को अवगत कराया. कुछ लोगों ने शहर में अवस्थित निजी विद्यालयों की भी शिकायत डीएम से की. विद्याधार निवासी मनीष कुमार ने आवेदन देकर एसएलडीएवी के विरुद्ध शिकायत की. इन्होंने आवेदन में कहा है कि 25 प्रतिशत नामांकन नियम के तहत उन्होंने अपने बच्चे का नामांकन उक्त विद्यालय में कराया है. दो बार विद्यालय में अपने बच्चे का शुल्क जमा कराया है. किंतु अब वे देने में असमर्थ हैं. इसी तरह बबुआगंज निवासी ईश्वर चंद्र ने आवेदन देकर कहा कि आरटीइ 2009 कानून का अनुपालन जिले के होली गंगेज, डीपीएस विद्यालय नहीं कर रहे हैं. इन्होंने डीएम को आवेदन देकर आरटीइ कानून का शत प्रतिशत अनुपालन कराने की मांग की है. जनता दरबार में अलौली अंचल के दहमा निवासी संतोष कुमार सदा सहित कई महादलितों ने जमीन का परचा देने की मांग की है. इन्होंने कहा कि दर्जनों महादलित परिवार बिहार सरकार की जमीन पर गुजर बसर कर रहे हैं. जिसकी मापी करा कर उनलोगों को परचा दिया जाये. जनता दरबार में एडीएम एमएच रहमान, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, डीएसओ डीएन झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिया राम सिंह, डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो, वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार, संजीव चौधरी, मुकेश कुमार सिन्हा, एलडीएम सजल चटराज, डीएओ श्याम बाबू राम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जनता दरबार में निजी स्कूलों की हुई शिकायत
फोटो है 6 में कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़यागुरुवार को डीएम के जनता दरबार में फरियादियों की काफी भीड़ देखी गयी. किसी ने डीएम को आवेदन देकर मानदेय भुगतान की मांग की, तो किसी ने जमीन विवाद से संबंधित समस्याओं से डीएम को अवगत कराया. कुछ लोगों ने शहर में अवस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement