खगड़िया : आगामी 12 जनवरी को खगड़िया में बनाये गये आठ केंद्रों पर 5346 अभ्यर्थी बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा देंगे. बिहार पुलिस चयन पर्षद द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के लिये शहर के आठ स्कूलों में केंद्र बनाये गये हैं.
Advertisement
खगड़िया में आठ केंद्रों पर 5346 अभ्यर्थी देंगे बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
खगड़िया : आगामी 12 जनवरी को खगड़िया में बनाये गये आठ केंद्रों पर 5346 अभ्यर्थी बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा देंगे. बिहार पुलिस चयन पर्षद द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के लिये शहर के आठ स्कूलों में केंद्र बनाये गये हैं. सबसे ज्यादा जेएनकेटी स्कूल में 1080 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जबकि सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल सन्हौली में […]
सबसे ज्यादा जेएनकेटी स्कूल में 1080 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जबकि सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल सन्हौली में 186 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने के लिये जिला पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कई बैठक हो चुकी है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. डीइओ ने बताया कि परीक्षा में तय सरकारी प्रावधान का सख्ती से पालन किया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की जायेगी.
लिखित परीक्षा में पास होने पर ही होगा फिजिकल टेस्ट . अब लिखित परीक्षा मेधा सूची का आधार नहीं होगी. इसमें पास करने वाले सिर्फ शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए क्वालिफायर समझे जायेंगे. लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.
प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर सही होने पर एक अंक दिये जायेंगे. इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इसमें शामिल होने के लिए इंटर पास होना अनिवार्य होगा और परीक्षा पैटर्न भी इसके ही समकक्ष होगा.
फिजिकल परीक्षा में पास होना अनिवार्य होगा और मेधा सूची इसी के आधार पर तैयार की जायेगी. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें तय समयसीमा छह मिनट में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को गोला फेंक या ऊंची कूद की स्पर्धाओं में न्यूनतम मानदंड पूरा नहीं करने पर भी असफल घोषित नहीं किया जायेगा.
ऐसे अभ्यर्थियों को संबंधित स्पर्धा में शून्य अंक मिलेगा. जिला एवं सैन्य पुलिस के सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए चयन की मेधा सूची शारीरिक योग्यता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक में अभ्यर्थी को जितने अंक प्राप्त होंगे, उनके आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी.
जिनके पास शैक्षणिक योग्यता ज्यादा होगी, उन्हें मेधा सूची में कम शैक्षणिक योग्यता वालों से ऊपर रखा जायेगा. हालांकि, यह मेरिट लिस्ट शारीरिक परीक्षा के अंकों को शामिल करके ही तैयार की जायेगी.
परीक्षा केंद्र के नाम व अभ्यर्थियों की संख्या
जेएनकेटी स्कूल : 1080
कोसी कॉलेज : 840
बीएड कॉलेज रांको : 792
एसएलडीएवी : 648
आर्य कन्या हाईस्कूल : 600
रोज वड एकेडमी : 600
न्यू होली गैंगेज स्कूल : 600
सीताराम मेमोरियल हाइस्कूल : 186
कुल 5346
100 अंकों की शारीरिक परीक्षा, दौड़ : अधिकतम 50 अंक
अधिकतम छह मिनट में 1.6 कि मी (1 मील) दौड़ना होगा. महिलाओं के लिए सिर्फ एक किमी की दौड़
5 मिनट से कम समय : 50 अंक, 5 से 5 मिनट 20 सेकेंड : 40 अंक
5 मिनट 21 सेकेंड से 5 मिनट 40 सेकेंड में : 30 अंक
5 मिनट 41 सेकेंड से 6 मिनट तक : 20 अंक, 6 मिनट से अधिक : फेल
गोला फेंक : अधिकतम 25 अंक. पुरुषों के लिए 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फुट फेंकना होगा, महिलाओं के लिए 12 पौंड का गोला न्यूनतम 10 फुट फेंकना
16 फुट : 5 अंक, – 16 से 17 फुट तक : 9 अंक
17 से 18 फुट तक : 13 अंक, 18 से 19 फुट तक :17 अंक
19 से 20 फुट तक : 21 अंक, 20 से ज्यादा : 25 अंक
ऊंची कूद : अधिकतम 25 अंक, पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई चार फुट
महिलाओं के लिए न्यूनतम तीन फुट, 4 फुट : 9 अंक, 4 फुट 4 इंच से ज्यादा व 4 फुट 8 इंच तक : 13 अंक
4 फुट 8 इंच से 5 फुट तक- 21 अंक, 5 फुट से ज्यादा- 25 अंक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement