खगड़िया : संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी विभाग परस्पर समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करें. ताकि बाढ़ रूपी चुनौती का सामना किया जा सके. उक्त बातें जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने संभावित बाढ़ 2018 की पूर्व तैयारी की समीक्षात्मक बैठक में कही. बैठक में सभी अंचल अधिकारियों से वर्षा-मापक यंत्र की अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई. बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी एवं सीडीपीओ ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संकटग्रस्त व्यक्ति एवं समूहों की पहचान कर ली
Advertisement
बाढ़ पूर्व तैयारी में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : डीएम
खगड़िया : संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी विभाग परस्पर समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करें. ताकि बाढ़ रूपी चुनौती का सामना किया जा सके. उक्त बातें जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने संभावित बाढ़ 2018 की पूर्व तैयारी की समीक्षात्मक बैठक में कही. बैठक में सभी अंचल अधिकारियों से वर्षा-मापक यंत्र की अद्यतन स्थिति से […]
गई है.
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी नावों का निबंधन शीघ्र कराना सुनिश्चित करें. तटबंधों पर कटाव निरोधात्मक कार्य में किसी भी तरह की कोताही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बाढ़ प्रमंडल एक व दो को आदेश दिया कि नदियों के जलस्तर से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. बैठक में डीएम से सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि पहले से शरण स्थल चिह्नित कर ले एवं उसके संचालन के लिये ध्वनि-विस्तारक यंत्र, स्वच्छ पेय जल, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, मेडिकल कैंप, संचार, प्रकाश एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था पूर्व से करा ली जाये.
साथ ही नवजात शिशुओं के टीकाकरण प्रसव की व्यवस्था भी पूर्व से ही कर ली जाये. वहीं सिविल सर्जन को डीएम ने आदेश दिया कि सभी शरण स्थलों में आवश्यक चिकित्सक/पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करें. बड़े शरण स्थलों के लिए मेडिकल कैंप लगाने की व्यवस्था करेंगे. प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा को निर्देश दिया गया कि जिला स्तर पर बाढ़ से जुड़े सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों का टास्क फोर्स गठित करें. बैठक में शहर से सीपेज एवं वर्षा की पानी की निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया गया.
इसके अतिरिक्त मानव एवं पशु दवा, पशुचारा की व्यवस्था, महाजाल, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मति, गोताखोरों का प्रशिक्षण, समुदाय का प्रशिक्षण, राहत एवं बचाव दल का गठन, आकस्मिक फसल योजना इत्यादि की भी समीक्षा की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी सुभाष चंद्र मंडल, प्रभारी सदर एसडीओ राकेश रमन, आपदा प्रभारी प्रियंका कुमारी, सिविल सर्जन अरुण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश साहु, जिला परिवहन पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह आदि मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement