खगड़िया/ मानसी : जिले में बुधवार को पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस दौरान मानसी में पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा चार खोखा बरामद किया है. स्थानीय कोशी कॉलेज गेट के समीप पुलिस ने शराब का खेप पहुंचाने जा रहे एक कार को जब्त किया है. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष प्रियरंजन के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान एक कार को जब्त किया.
कार से 54 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोशी कॉलेज गेट के समीप छापेमारी में काले रंग की कार के साथ कारोबारी सन्हौली गांव निवासी सुनील कुमार साह के पुत्र अजय कुमार, चौथम थाना क्षेत्र के बकिया गांव निवासी सुबोध पासवान के पुत्र राजा पासवान तथा बेगुसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीरा टोल निवासी परमानंद यादव के पुत्र भोपल कुमार को गिरफ्तार किया गया. इधर, मानसी प्रतिनिधि के अनुसार एसपी मीनू कुमारी के निर्देश पर अभियान एएसपी राजकुमार के नेतृत्व में मानसी बाजार सहित सैदपुर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. मौके से एक देसी पिस्तौल सहित एक जिन्दा कारतूस व चार खोखा बरामद किया गया है.