पौरा ओपी क्षेत्र स्थित बलतारा पंचायत के लौंगा गांव का मामला
Advertisement
खुले में शौच गया युवक नदी में डूबा, तलाश जारी
पौरा ओपी क्षेत्र स्थित बलतारा पंचायत के लौंगा गांव का मामला गोगरी : प्रखंड के पौरा ओपी क्षेत्र स्थित बलतारा पंचायत के लौंगा गांव में मंगलवार को खुले में शौच करने गये एक युवक का पैर फिसल गया. जिसके कारण कोसी में डूब गया. युवक लौंगा निवासी सुधीर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार […]
गोगरी : प्रखंड के पौरा ओपी क्षेत्र स्थित बलतारा पंचायत के लौंगा गांव में मंगलवार को खुले में शौच करने गये एक युवक का पैर फिसल गया. जिसके कारण कोसी में डूब गया. युवक लौंगा निवासी सुधीर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार बताया जा रहा है. हालांकि घटना की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोर के द्वारा शव को काफी खोजा गया. लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हो पाई थी. वहीं सौरभ के कोसी नदी में डूब जाने की खबर से पूरा परिवार सहित ग्रामीण सदमे में है. घटना की जानकारी मिलते ही सभी लोग नदी के किनारे दौड़ पड़े. वहीं घटना के बाद सौरभ के घर में कोहराम मचा हुआ है
माता सचिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं चीख पुकार से मोहल्ला गमगीन हो गया है. जानकारी के अनुसार बलतारा पंचायत के लौंगा गांव निवासी सुधीर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार प्रत्येक दिन की भांति मंगलवार को कोसी नदी के किनारे शौच करने के लिए घर से निकला था. इस दौरान जब वह नदी के पास पहुंचा तो उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. सौरभ तैरना नहीं जानता था. वहीं पास में मौजूद स्थानीय लोगों की नजर सौरभ के नदी में डूबते हुए पड़ी.
जब तक में स्थानीय लोग दौड़कर किनारे पर पहुंचा की सौरभ नदी में समा चुका था. नदी के पास से गुजर रहे लोगों ने उसे देखा तब उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पौरा ओपी अध्यक्ष शम्भू पासवान, मुखिया मृत्युंजय सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष सह बलतारा सरपंच बंटी देवी, पैक्स अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद यादव, सुशील बिहारी, सहित पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंची और शव की तलाश स्थानीय गोताखोर के द्वारा करने लगे. इसके बाद घटना की सूचना के बाद सीओ चन्दन कुमार, एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर काफी खोजबीन किया. लेकिन शाम तक शव का कहीं भी अता-पता नहीं चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement