26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए 100 बेड का बनाया जाएगा छात्रावास

Advertisement

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि जिले के किसी भी संस्थान में पढ़ रही अल्पसंख्यक समाज की छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा. छात्रावास में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

अल्पसंख्यक बालिकाओं की छात्रावास के लिए 50 डिसमिल जमीन की हो रही तलाश

छात्रावास में रहने वाली अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगी प्रतिमाह एक हजार रुपये

राज किशोर सिंह

/खगड़िया. अल्पसंख्यक समाज की बालिकाओं के लिए सौ बेड का छात्रावास निर्माण किया जाएगा. छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली छात्राओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिये जाएगे. अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना के तहत सौ छात्राओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिये जाएगे. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि जिले के किसी भी संस्थान में पढ़ रही अल्पसंख्यक समाज की छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा. छात्रावास में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि छात्रावास में रहने वाली अल्पसंख्यक समाज की छात्राओं को फ्री में बेड, पानी, बिजली, पुस्तकालय, वाईफाई की सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी. ताकि गरीब छात्राओं को पढ़ाई लिखाई में कोई कठिनाई नहीं हो. मुस्लिम समाज की छात्राओं को अत्याधुनिक शिक्षा मिल सके. शिक्षित होने पर पर्दा पर्था से मुक्ति मिल सके.

हज भवन से ऑन लाइन होगा क्लास

छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को नि:शुल्क ऑन लाइन क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को हज भवन द्वारा ऑन लाइन क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली छात्राओं को भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सके.

50 डिसमिल जमीन पर बनेगा अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास

अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण के लिए पचास डिसमिल जमीन की जरूरत पड़ेगी. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो. सोहेल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिला मुख्यालय में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण के लिए पचास डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा है. ताकि अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कराया जा सके. इधर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण के लिए पचास डिसमिल जमीन उपलब्ध होने के बाद भवन निर्माण विभाग से एनओसी लिया जाएगा. मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड पनसलवा में अति-पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय, एससी-एसटी छात्राओं के लिए अलौली प्रखंड मुख्यालय में आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है.

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए तीन एकड़ जमीन पर बनेगा आवासीय विद्यालय

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रों के लिए तीन एकड़ जमीन पर आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा. आवासीय विद्यालय में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 5 सौ 60 बेड उपलब्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि अलौली अंचल के दहमा मौजा में तीन एकड़ जमीन पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा. फिलहाल डीसीएलआर के माध्यम से भूमि स्थानांतरण अभिलेख सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजा गया है. जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति मिलते ही अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को लेंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रों के लिए कोशी कॉलेज परिसर में पहले से छात्रावास का संचालन किया जा रहा है. अब छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है.

जिला मुख्यालय में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण के लिए पचास डिसमिल जमीन की खोज की जा रही है. अल्पसंख्यक समाज की गरीब छात्राओं के लिए सौ बेड का छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा. छात्रावास में रहने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा. बेड, बिजली, पानी, पुस्तकालय, वाईफाई की नि:शुल्क सुविधाएं मिलेगी. – चंदन कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें