कुरसेला एनएच 31 कुरसेला शहीद चौक के समीप शुक्रवार देर शाम ट्रक की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. ट्रक की ठोकर से घायल बाइक सवार नंदन कुमार (20) पिता जनार्दन मिश्रा अयोध्यागंज बाजार का निवासी है. जानकारी में बताया गया कि बाइक सवार युवक को कुरसेला चौक से अयोध्यागंज बाजार जाने के क्रम में ट्रक से ठोकर लग गयी. युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है