कटिहार. लायंस क्लब कटिहार की ओर से कुष्ठ मरीजों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने कहा कि क्लब ने ऐसे रोगियों के बेहतर खान पान का ध्यान रखते हुए फूड पैकेट का वितरण किया. उन्होंने कहा कि लंगड़ा बगान स्थित निर्मल हृदय में कुष्ठ रोगियों के बीच लायंस हंगर सर्विस वीक के तहत यह वितरण किया गया. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने जानकारी दी कि फाइड पैकेट में चूड़ा, चावल, मुढ़ी, सत्तू, नमक आदि का वितरण 40 रोगियों के बीच किया गया. इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष लायन अंकिता सरकार, पूर्व अध्यक्ष लायन पंकज पूर्वे, अनिल चमरिया, निरंजन साह, संतोष गुप्ता, नरेश साह, आलोक सिन्हा आदि ने कहा कि आज कुष्ठ रोग छुआछूत नहीं है. इसका इलाज संभव है. उन्होंने कहा कि निर्मल हृदय के अस्पताल में कई वर्षों से इसका इलाज किया जाता है. देवराज शर्मा, अवधेश कुमार, मनोज गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, समाजसेवी अमित जायसवाल विक्की भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि संस्था कल दिग्गी कटिहार स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास में फाइड पैकेट का वितरण करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

