9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज स्तर से होने वाली सीआइए परीक्षा का समर्थ पोर्टल पर इंट्री होगा मार्क्स

कॉलेज स्तर से ली जाने वाली सीआइए परीक्षा का अब समर्थ पोर्टल पर मार्क्स फाइल का इंट्री होगा. इसको लेकर पूर्णिया विवि परीक्षा कमर कस लिया है.

पूर्णिया विवि ने जारी किया फरमान, विभागों में की जा रही तैयारी

सीमित समय के लिए खोला जायेगा पोर्टल, 22 जनवरी तक परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराना होगा हार्ड कॉपी

कटिहार. कॉलेज स्तर से ली जाने वाली सीआइए परीक्षा का अब समर्थ पोर्टल पर मार्क्स फाइल का इंट्री होगा. इसको लेकर पूर्णिया विवि परीक्षा कमर कस लिया है. सतत आंतरिक मूल्यांकन के संबंध में पांच जनवरी को अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य को परीक्षा विभाग पूर्णिया की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसे तामिला करने के लिए आदेश दिया गया है. जिसके बाद से महाविद्यालयों के परीक्षा विभाग समेत सभी विभागाध्यक्षों की ओर से तैयारी जोरशोर से की जा रही है. इसको लेकर कई कॉलेजों में नोटिस जारी कर दिया गया है कि समय से पूर्व सीआइए परीक्षा ले ली जाये, ताकि समर्थ पोर्टल के खुलते के साथ ही मार्क्स इंट्री किया जा सके.

विवि परीक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि सतत आंतरिक मूल्यांकन महाविद्यालय एवं विभाग के स्तर पर आयोजित होनी है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विषय अध्यापक एवं महाविद्यालय, विभाग की होगी. इसके लिए परीक्षा विभाग की होगी. इसके लिए परीक्षा विभाग द्वारा अलग से तिथि निर्धारित नहीं की जायेगी. परीक्षा विभाग सतत आंतरिक मूल्यांकन के मार्क्स इंट्री के लिए पोर्टल खोलेगा और संबंधित महाविद्यालय अपने स्तर से मार्क्स इंट्री करेंगे. इसलिए महाविद्यालय सावधानी पूर्वक मार्क्स इंट्री करेंगे. स्नातक सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर 2025-29 की सतत आंतरिक मूल्यांकन का मार्क्स इंट्री समर्थ पोर्टल के माध्यम से होनी है. इसके लिए पोर्टल 16 से 20 जनवरी तक खुलेगा. इससे पूर्व सतत आंतरिक मूल्यांकन का परीक्षा लेकर मार्क्स निश्चित रूप से तैयार करवा लेना है. अंक पत्रक दो प्रति में हार्ड कॉपी विवि के परीक्षा विभाग में 22 जनवरी तक जमा करवा देना है. मामले में केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार का कहना है कि विवि के जारी आदेश के आलोक में सीआइए परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. समय से पूर्व ही सभी कार्य को पूरा कराकर पोर्टल पर मार्क्स इंट्री करवा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel