कटिहार. जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एसपी ने मंगलवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया तथा पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. एसपी शिखर चौधरी पुलिस लाइन का निरीक्षण किये. इस दौरान एसपी ने बैरक, मेस, शस्त्रागार, वाहन शाखा तथा कार्यालयों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने साफ-सफाई, रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया. एसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही ड्यूटी में अनुशासन, समयपालन और प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान समस्या निराकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

