– आमलोग परेशान, दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे लोग कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के अधिकांश वार्डों में पिछले चार दिनों से नल-जल योजना से जलापूर्ति ठप है. बताया जा रहा है कि पंप का बिजली सप्लाई बंद होने से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. संबंधित एनजीओ इस दिशा में लापरवाही बरत रहे हैं. जलापूर्ति ठप पड़ने से आमजनों को पानी के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रीपेड मीटर में बिजली आपूर्ति के लिए राशि नहीं डालने से पंप का बिजली सप्लाई बंद है. वार्ड स्तर पर इसकी जानकारी संबंधित एनजीओ को देने के बाद इस पर संज्ञान नहीं लिया जा सका है. बढ़ती गर्मी के बीच नल जल योजना का पंचायत के वार्डो में पानी का सप्लाई बंद होने से लोगों को पानी के लिये मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण मृत्युंजय सिंह ने बताया कि संबंधित एनजीओ जलापूर्ति व्यवस्था को प्रारम्भ कराने की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. लापरवाही बरतने के वजह से बीते चार दिनों से पंचायत के अधिकांश वार्डो पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है. पंप के प्रीपेड मीटर में राशि डालने के बाद जलापूर्ति प्रारम्भ हो जायेगा. पंचायत के अधिकतर ग्रामीण जलापूर्ति के पानी पर निर्भर है. सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना में व्यवस्था दोष होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

