प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के प्राणपुर पंचायत अंतर्गत महादलित टोला चौमुखा गांव में महादलितों को बिहार सरकार के द्वारा दिया गया लाल कार्ड जमीन को अंचल पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण करते हुए प्राणपुर अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया कि लाल कार्ड धारियों का जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिसमें सभी लाल कार्ड धारी को सभी तरह का कागजात अंचल में जमा करने के लिए कहा गया है. इस मौके पर सीपीआई के प्रखंड सचिव मुसा, राजस्व कर्मचारी कुन्दन ठाकुर के साथ दर्जनों महा दलित परिवार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

