कोढ़ा प्रयागराज में दर्ज आपराधिक मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. दोनों आरोपित अभिषेक यादव उर्फ़ करमु कर्मा, राहुल यादव कोढा थाना क्षेत्र स्थित जुराबगंज के निवासी हैं. उनकी तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस कोढ़ा थाना पहुंची. कोढ़ा पुलिस और प्रयागराज पुलिस ने संयुक्त टीम ने नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक, जुराबगंज में अभियुक्तों के घरों पर कुर्की ज़ब्ती की. पुलिस ने विधिक प्रक्रिया के तहत मुनादी कराई और आरोपितों की अनुपस्थिति में घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए संपत्ति कुर्क की. कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स की तैनाती की गयी. जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो. पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे अपराधियों पर अब लगातार शिकंजा कसा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

