10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समरसता दिवस के रूप में मना डॉ आंबेडकर का महापरिनिवाण दिवस

समरसता दिवस के रूप में मना डॉ आंबेडकर का महापरिनिवाण दिवस

– दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में काजल व बालक वर्ग में मिठ्ठू ने मारी बाजी कटिहार डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिवाण दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया. डॉ आंबेडकर के महापरिनिवाण दिवस पर अहले सुबह अभाविप की ओर से आंबेडकर चौक स्थित उनके प्रतिमा की साफ सफाई की. उसके बाद माल्यार्पण उन्हें नमन किया. इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री विनय सिंह, विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, जिला संयोजक रोहन प्रसाद, नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि डॉ आंबेडकर के पुण्य तिथि के मौके पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन डीएस कॉलेज में किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में बालक व बालिकाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता सुबह आठ बजे से आयोजित की गयी. एक से तृतीय स्थान पर रहने वाले बालक व बालिकाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान डॉ आंबेडकर के किये गये कायों से सभी को अवगत कराया गया. इस अवसर पर विजेताओं को मेडल उपलब्ध कराया गया. बालिका वर्ग में काजल कुमारी प्रथम, गौरी कुमारी द्वितीय और प्रियंका कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. जबकि बालक वर्ग में मिठ्ठू कुमार, छूटी कुमारी एवं सुदामा कुमार क्रमश: प्रथम से तृतीय स्थान पाने में सफल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel