कटिहार
विजयादशमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा जिला कार्यालय हरदयाल चौक पर भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. महापौर उषा देवी अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह समेत बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और शस्त्र पूजन से हुई. भक्त तलवार, भाला और अन्य परंपरागत शस्त्र लेकर पूजन में पहुंचे. इसके बाद दुर्गा माता के मंदिर में खिचड़ी का भोग लगाया गया. श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान भक्तों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक उल्लास का माहौल रहा. शस्त्र पूजन को प्राचीन परंपरा माना जाता है, जो विजयादशमी के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध कर धर्म की स्थापना की थी. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर वर्ष विहिप और बजरंग दल यह आयोजन करते आ रहा है. विहिप के जिला अध्यक्ष अजीत मोदी, प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, जिला सह मंत्री प्रीतम प्रताप सिंह, मंत्री अभय कुमार, जिला संयोजक राणा सोनी, पवन पोद्दार, सेवा प्रमुख विष्णु शांडिल्य, संपर्क प्रमुख राजेश राज, अखाड़ा प्रमुख राहुल सिंह, गोरक्षा प्रमुख राहुल कुमार समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

