प्राणपुर
प्रखंड क्षेत्र के केहुनिया केवट टोला, सोसाधार में प्रखंड अध्यक्ष परिमंडल मंडल कि अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर तकरीबन पन्द्रह करोड़ रुपए कि लागत से दो उच्च स्तरीय आरसीसी पुल व एक पक्की सड़क का विधायक निशा सिंह ने शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि केहुनिया केवट टोला के ग्रामीण सैकड़ों वर्षों से भूपत कुण्डी धार में आवागमन को लेकर काफी परेशान थे. जिसको मध्य नजर रखते हुए तकरीबन सात करोड़ रुपए कि लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए शिलान्यास किया गया. अमदाबाद- मनिहारी और प्राणपुर प्रखंड के बीचों बीच अवस्थित सोसाधार में बोल-बम कांवरिया का आवागमन के लिए तकरीबन आठ करोड़ रुपए कि लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल और नया टोला से लेकर महादेव पुर गांव तक पी सी ढालाई सड़क का शिलान्यास किया गया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष लड्डू सिंह, प्रमुख अमित कुमार साह, मुखिया जूलुम सिंह, अब्दुल हनान, पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी पेक्स अध्यक्ष विजय केवट, भाजपा नेता प्रहलाद शर्मा, निपपम उपाध्याय, अरुण मरांडी, कृष्ण मोहन साह, चन्दन सिंह, निर्मल यादव, के साथ दर्जनों समाजसेवी एवं ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

