कुरसेला थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के मंडल टोला में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने किराना व्यवसाई सह किसान के घर नगदी जेवरात सहित तकरीबन पांच लाख की चोरी कर ली. जानकारी अनुसार डुमरिया गांव के मंडल टोला के चंचल मंडल के घर का दरवाजा तोड़ कर चोरों ने अंदर प्रवेश कर गोदरेज में रखे चार लाख नगदी व तकरीबन एक लाख का जेवरात का चोरी कर लिया. सुबह दरवाजा और गोदरेज को टूटा देख कर गृहस्वामी को घर में चोरी होने का जानकारी हुई. जानकारी में बताया गया कि चंचल मंडल ने पुत्र मणिभूषण के बीटेक में नामांकन करने के चार लाख का राशि जुगाड़ कर रखा था. इस बावत चंचल मंडल ने बताया कि पुत्र के नामांकन के लिए बहुत दिनों से राशि जुगाड़ कर चार लाख का राशि जमा कर रखा था. उन्होंने कहा कि अबतक चोरी घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि थाना में आवेदन देने के बाद जानकारी देंगे. थाना में आवेदन नहीं दिये जाने से पुलिस चोरी घटना से पीड़ित के घर जांच में नहीं पहुंच पायी थी. क्षेत्र में चोरी की घटना घटित होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. बढ़ते चोरी के घटना से परिक्षेत्र के लोग दहशत में हैं. अब तक घटित चोरी के घटना का उद्भेदन करने में पुलिस विफल रही है. अज्ञात चोरों का पहचान नहीं होने से उसका मनोवल बढ़ता जा रहा है. एक के बाद दुसरी चोरी की घटना घटित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

