– 18 मतदान केंद्र पर ली जा रही है दावा-आपत्ति कटिहार बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची की तैयारी के क्रम में शनिवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के जिला अध्यक्ष व सचिव के साथ समाहरणालय स्थित एनआईसी सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जानकारी दी गयी कि निर्वाचन विभाग की ओर से बिहार विधान परिषद के लिए कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 25 नवंबर 2025 को कर दिया गया है. जबकि प्रारूप मतदाता सूची में आगामी 10 दिसंबर तक दावा एवं आपत्ति ली जा रही है. बैठक में बताया गया कटिहार जिले में 18 मतदान केंद्र में कुल 9121 मतदाता है. जिसमें 6964 पुरुष व 2155 महिला मतदाता है. विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार दावा एवं आपत्ति का निष्पादन 25 दिसंबर तक किया जायेगा. जबकि 30 दिसंबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची की हार्ड एवं सॉफ्ट प्रति मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो के जिला अध्यक्ष व सचिव को उपलब्ध करायी जा चुकी है. बैठक में नोडल अधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान व विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे. 10 दिसंबर तक कर सकते है दावा-आपत्ति डीएम ने बताया कि दिनांक 25-11-2025 को प्रारूप प्रकाशन के उपरांत कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चिन्हित मतदान केन्द्र स्तर, सभी प्रखंड व अंचल स्तर तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये अधिसूचित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय एवं ऑनलाईन माध्यम से दावा-आपत्ति प्रपत्र दिनांक 10-12-2025 तक प्राप्त किया जायेगा. साथ ही दावा-आपत्ति प्रपत्र ऑनलाईन निर्धारित ऑफिसियल वेबसाइट माध्यम से भी प्राप्त किया जा रहा है. कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए प्रपत्र 18, प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची से नाम विलोपन हेतु प्रपत्र सात एवं निर्वाचक सूची में किसी भी प्रकार का संशोधन के लिए प्रपत्र आठ में आवेदन समर्पित कर सकते है. मतदान केंद्र का स्थान कुल मतदाता —————— ————– प्रखंड परिसर फलका 384 प्रखंड परिसर समेली 354 प्रखंड परिसर कुर्सेला 222 प्रखंड परिसर बरारी 1194 प्रखंड परिसर कोढा 766 नगर निगम कार्यालय उत्तर भाग 1824 नगर निगम कार्यालय दक्षिण भाग 685 प्रखंड परिसर कटिहार 320 प्रखंड परिसर हसनगंज 158 प्रखंड परिसर डंडखोरा 176 प्रखंड परिसर कदवा 503 प्रखंड परिसर बलरामपुर 242 प्रखंड परिसर बारसोई 294 प्रखंड परिसर आजमनगर 175 प्रखंड परिसर प्राणपुर 274 प्रखंड परिसर मनसाही 362 प्रखंड परिसर मनिहारी 879 प्रखंड परिसर अमदाबाद 309 —————- —————- कुल 9121
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

