प्राणपुर अंचल कार्यालय में अंचल पदाधिकारी ने जमीन से जुड़े दर्जनों विवादित मामलों की सुनवाई की. अंचल पदाधिकारी इस्लाम अंसारी ने बताया कि प्राणपुर अंचल क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक दखल कब्जा, जोत आबाद, दाखिल खारिज से जुड़े मामला थे. जिसकी बिहार सरकार के आदेशनुसार सुनवाई की गयी. कुछ मामले को दोनों वादी प्रतिवादी के वापसी समझौता के तहत मामला का निष्पादन किया गया है. दर्जनों जमीन से जुड़े पीड़ित परिवार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

