– जिप सदस्या ने एचएम पर राजनीति करने का लगाया आरोप – जिप फंड से चहारदिवारी का निर्माण कार्य भी फिलहाल रुका बरारी प्रखंड के विसनपुर पंचायत के हरिणकोल गांव के उमवि में वर्षों से पठन पाठन का कार्य किया जा रहा है. सोमवार को एक व्यक्ति ने विद्यालय का मुख्य रास्ता को जाफरी लगाकर बंद कर दिया. सोमवार को स्कूली बच्चे विद्यालय में पढ़ाई से वंचित हो गये. विद्यालय प्रधानाध्यापक विजय कुमार मंडल ने बीईओ बरारी को पत्र लिखकर बताया कि किसी ने विद्यालय के रास्ते को जबरन बंद कर दिया है. वहीं कई ग्रामीणों ने जानकारी रहते हुए विभाग से सारी सच्चाई छुपाकर अधिकारी को गुमराह करने का आरोप लगाया. जिला परिषद सदस्या प्रियंका देवी ने बताया कि कभी भी विद्यालय के रास्ते का विवाद नहीं हुआ. जिला परिषद योजना से विद्यालय की चहारदिवारी का निर्माण एवं गेट बनाने का कार्य हो रहा था. प्रधानाध्यापक लोकल राजनीति में रुचि लेते हुए हरिणकोल मवि का रास्ता रोकने वाले स्व फत्तो मंडल के परिजनों से मिलकर रास्ता बंद किया है. विद्यालय भवन के लिए दान परिवार ने भूमि दान की तभी से रास्ता का कोई मामला नहीं उठा. अचानक ऐसी कौन सी बात हुई जो विद्यालय का रास्ता बंद कर बच्चों की पढ़ाई को बाधित किया गया. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक की मिली भगत का आरोप लगाया है. कई ग्रामीणों से पूछने पर बताया कि दस वर्ष पूर्व खंतर मंडल ने फत्तो मंडल के नाम जमीन रजिस्ट्री की थी. जिला पार्षद प्रियंका देवी के कोष से चहारदिवारी का निर्माण कराया जा रहा. बीईओ राम दहिन प्रसाद ने सीओ से मिलकर कार्रवाई की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

