कटिहार. अक्षय तृतीया पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेंटर की ओर से बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के ड्राइवर टोला संतोषी कॉलोनी के समीप स्थित अमीरुद्दीन विद्यालय में किशोरियों व छात्रों के बीच आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम में बाल विवाह की रोकथाम सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी. वन स्टॉप सेंटर जिला परियोजना प्रबंधक प्रभा कुमारी ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रही है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है. जहां बेटियों अपने प्रतिभा के बल पर परचम नहीं लहरा रही है. इसलिए बेटे-बेटियों में भेदभाव किये बगैर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बालिका के सशक्तिकरण को लेकर कई तरह की योजना सरकार की ओर से चलायी जा रही है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित कई तरह की गतिविधियां चल रही है. उन्होंने बेटियों से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह के खिलाफ वह खुद आवाज बुलंद करें. इस अवसर पर कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

