11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सक के आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

चिकित्सक के आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

– तकरीबन 20 लाख रुपए आभूषण की हुई चोरी कटिहार कटिहार मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित डॉक्टर के आवासीय क्वार्टर का गेट तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली है. चिकित्सक ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है. मेडिकल कॉलेज में ईएनईटी विभाग में कार्यरत डॉक्टर संजय कुमार मंडल भेलाई पोस्ट रघेली थाना डंडखोरा निवासी मेडिकल कॉलेज स्थित डॉक्टर्स आवासीय क्वार्टर ब्लॉक 3 में रहते हैं. 14 जनवरी की 7:00 बजे शाम में वह क्वार्टर को लॉक कर गांव त्योहार मनाने के लिए गये थे. शुक्रवार की सुबह जब आवास में पहुंचे तो. मुख्य गेट का लोहे का ग्रिल टूटा हुआ था. जब अंदर प्रवेश किया तो घर के कमरे के ताले टूटे थे. कमरे में प्रवेश करने पर पूरा घर में आभूषण के डब्बे सहित अन्य सामान बिखड़े पड़े थे.आलमारी एवं उसके लाकर के भी लॉक्ड टूटे हुए थे. लॉकर से नगद रुपए सहित सारे आभूषण गायब थे. इस बाबत चिकित्सक संजय कुमार मंडल ने मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन दिया. जिसमें सोने का मंगलसूत्र, गले का हार, मांग टीका, कंगन, झुमका एवं चांदी क पायल एवं कमर धनी की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. तकरीबन 20 लाख से अधिक रुपए के सोने के आभूषण सहित नगदी रुपए की चोरी चोरों ने की है. मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित डॉक्टर के आवासीय बंद पड़े आवास के ग्रिल व गेट को तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस संदर्भ में स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. संतोष कुमार निराला, पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थाना अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel