कटिहार रेल यात्री की चोरी हुई मोबाइल आरपीएफ ने बरामद कर मोबाइल धारक को सौंप दिया है. मृतुंजय चौबे, निवासी न्यू तिनसुकिया असम अपने परिवार के साथ किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे. यात्रा के दौरान उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया. इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कटिहार (पूर्व) को एक रेल मदद शिकायत प्राप्त हुआ. पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जोनल साइबर सेल के माध्यम से ही आईआर पोर्टल की सहायता से तकनीकी निगरानी के माध्यम से मोबाइल को ट्रैक कर उक्त मोबाइल बरामद कर लिया. आवश्यक सत्यापन के उपरांत धारक का मोबाइल उन्हें सकुशल सुपुर्द कर दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा एवं उनकी सम्पत्ति की रक्षा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. ऑपरेशन मानत के अंतर्गत खोई व चोरी गई वस्तुओं की बरामदगी और उन्हें यात्रियों को सौंपे जाने की प्रक्रिया आगे भी इसी तत्परता से जारी रहेगी. राकेश कुमार श्रीवास्तव आरपीएफ निरीक्षक सह कटिहार ईस्ट कार्यालय प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

