– प्रखंड कार्यालय के सामने खिचड़ी पकाकर जताया विरोध मजदूरी में देरी, जाॅब कार्ड बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर महिला दीदियों ने किया धरना प्रदर्शन। हसनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन प्रांगण में शुक्रवार को जन जागरण शक्ति संगठन के तत्वाधान में मजदूरों को काम ना देने, मजदूरी में देरी, जाॅब कार्ड बनाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जन सत्याग्रह के तहत सैकड़ों महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रखंड कार्यालय के सामने खिचड़ी पकाकर विरोध जताया. मौके पर धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहीं रीना देवी, फुलकुमारी व जयमंती देवी ने बताया कि आज से एक डेढ़ महीने पहले मनरेगा में काम को लेकर हमलोगों ने आवेदन किया है, लेकिन हमलोगों को काम नहीं मिल रहा है. साथ ही पूर्व में जो भी काम किए हैं उसका मजदूरी नहीं मिला है. आज हमारे घर में राशन खत्म हो रहा है. बच्चों के लिए दूध तक नहीं है. सरकार कहती है गरीबों के लिए मनरेगा है, लेकिन जब हमें काम नहीं मिलेगा तो जियेंगे कैसे. जबकि मनरेगा में 100 दिन काम की गारंटी दी जाती है. धरना पर बैठी दीदियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर काम नहीं मिला है. तो हमलोगों को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए, जो कानुनी अधिकार है. साथ ही धरना पर बैठी दीदियों ने मनरेगा कर्मियों पर आरोप लगाया है कि मनरेगा तहत बन रहे जाॅब कार्ड बिचौलिए के द्वारा बनाया जाता है. मनरेगा ऑफिस में बिचौलिए के द्वारा काम लिया जाता है. जिसमें जाॅब कार्ड बनाने के नाम पर पैसे की उगाही की जाती है. मौके पर विभिन्न मांगों को लेकर जन जागरण शक्ति संगठन की दीदियों ने बलुआ, भतोरिया, पनसेरवा, लखनपुर, गजिया सहित विभिन्न गांवों जन सत्याग्रह रैली के माध्यम से मनरेगा में चोरी नहीं और पैसा में देरी नहीं सहित नारों के साथ अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचें. साथ ही मनरेगा भवन प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ संगठन की दीदियों ने एक स्वर में मजदूरों को काम मिले, उचित मजदूरी, जॉब कार्ड बनाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को जमकर प्रदर्शन किया. कहा मनरेगा ऑफिस से दलालों को दूर भगाओ, मजदूरों को 100 दिन का काम दो नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दो. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अभी आवास प्लस सर्वे का काम चल रहा है जिसको लेकर जॉब कार्ड नियमित बनाया जा रहा है, अगर जॉब कार्ड नहीं बन रहा है, तो सभी का जॉब कार्ड बनाया जाएगा. साथ ही सभी को कम मिल रहा है. अगर किन्हीं को कम नहीं मिला है, तो उसकी जांच की जाएगी. जांच में जो भी कर्मी दोषी पाए जाएंगे उस पर कारवाई की जायेगी. मौके पर अधिकारियों के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया. नेतृत्व कर रही संगठन की दीदियों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो पुनः बड़ा जन आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

