कटिहार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व एनडीए के संयोजक मनोज राय ने एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कार्यक्रम स्थल डेहरिया स्थित एलडब्लूसी मैदान का निरीक्षण किया. मनोज राय ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन 23 मार्च को होनी है इसको लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. जिले के कोने-कोने से बड़ी संख्या मे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता समर्थक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है. कार्यकता सम्मेलन को लेकर एलडब्लूसी मैदान सज धज कर तैयार है. कार्यक्रम स्थल विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल,पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, मंजू चंद्रवंशी ,प्रियंका सिंह, अंकित कुमार मालाकार, रविंद्र पोद्दार, सोनु सिन्हा, जोक्स यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

