कटिहार नगर थाना में दर्ज पोक्सो एक्ट के फरार आरोपित को बीती रात छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित रज्जक पिता इसाक के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 175/25 पोक्सो एक सहित अन्य धारा में फरार चल रहा था. उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

