कटिहार वर्ल्ड टीबी दिवस के मौके पर मनसाही पीएचसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डॉ श्रीप्रकाश ने की. कार्यक्रम के दौरान टीबी मुक्त भारत बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. टीबी की पहचान व उसके निदान को लेकर जानकारी साझा की गयी. टीबी के लक्षण को लेकर वृहत रूप से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों, कर्मचारियों ने टीबीमुक्त भारत बनाने का संकलप लिया. मरीजों की खोज, गहन जांच से लेकर दवा वितरण पर बल दिया गया. चिकित्सकों ने टीबी मरीजों को उपलब्ध होने वाली सुविधाओं को लेकर भी जानकारी को साझा किया. इस मौके पर डॉ भावना भारती, पुष्कर राज, राज, राजीव रमण, कल्पना कुमार, अनिमेष कुमार के अलावा कई अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

