10 माह पूर्व नवविवाहिता की हुई थी शादी बलिया बेलौन बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के शिकारपुर वार्ड तीन में नवविवाहिता सुमित्रा देवी उर्फ शगुन 19 वर्ष का शव शनिवार को ससुराल में फंदे से लटका मिला. उसकी शादी महज 10 माह पूर्व शिकारपुर के सागर राय पिता दिनेश चन्द्र राय के साथ हुई थी. मायका तैयबपुर पंचायत की सोनापुर गांव में है. परिजनों ने बताया की नगदी, सोना चांदी का गहना देकर पिता ने बड़े अरमान के साथ अपनी बेटी को विदा किया था. महज 10 माह के बाद ही बेटी का शव मिला है. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतिका का शव फंदे से झूलता हुआ उसके घर से बरामद हुआ है. घटना शुक्रवार देर रात की है. घटना की सूचना पाकर मृतिका के स्वजन बेटी की ससुराल पहुंचे तो शव देख कर दहाड मार कर रोने लगा. मृतिका के पिता ने पति सहित ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के पिता ने बताया कि तीन माह पूर्व हीं दामाद को दुकान करने के लिए पचास हजार रूपये दिये थे. बदले में बेटी का शव मिला. शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा सामान दिये थे. पर दामाद के परिवार वाले और दहेज की मांग करते थे. बेटी को प्रताड़ित करते थे. परिजन ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस पति को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ घटना की सूचना पाते ही बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान दलबदल के साथ शिकारपुर पहुंच कर स्थिति से अवगत होते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक आवेदन नहीं मिला था.आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. यह हत्या है या आत्महत्या के मामले पर पूछे जाने पर बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

