तीनघरिया में नवविवाहिता का पंखे से लटका मिला शव, जांच शुरू मृतका का माइका भागलपुर जिले के भुआलपुर नाथनगर में है छह माह पूर्व गुड़िया का विवाह तीनघरिया में मिथुन कुमार मंडल से हुआ था कुरसेला थाना क्षेत्र के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत की तीनघरिया गांव के वार्ड पांच में नवविवाहिता का पंखे से लटका शव पुलिस ने बरामद किया है. कुरसेला थाना पुलिस ने तीनघरिया पहुंच कर शव को थाना लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. मृत नवविवाहिता गुड़िया कुमारी (25) पति मिथुन कुमार मंडल थाना क्षेत्र के तीनघरिया गांव की निवासी थी. नवविवाहिता गले में दुपट्टा का फंदा डाल कर पंखे से लटकी पायी गयी थी. घर के लोगों ने शनिवार शाम महिला को पंखा से झूलते हुए पाया था. महिला की मौत होने के जानकारी के समय परिवार में उनका ससुर, दो छोटी ननद उपस्थित थे. पति गांव से बाहर कहलगांव में था. विवाहिता का पति मिथुन कुमार मंडल कहलगांव में वाहन चालक का कार्य करता है. मृतका का माइका भागलपुर जिला के भुआलपुर नाथनगर में पड़ता है. छह माह पूर्व गुड़िया का विवाह तीनघरिया गांव में दुखू मंडल के पुत्र मिथुन कुमार मंडल से हुआ था. नवविवाहिता सास, ससुर, छोटी ननद के साथ ससुराल में रहती थी. चर्चा थी कि पारिवारिक विवाद में नवविवाहिता ने फंदा लगा कर पंखे से लटक कर जान दे दी. नवविवाहिता के फांसी लगाकर मरने का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया था. पुलिस नवविवाहिता के मौत के अहम बिंदुओं पर पड़ताल करने में जुटी थी. नवविवाहिता गुड़िया के पिता का देहांत हो चुका है. इनकी मां पुत्र के साथ दिल्ली में रहती है. मृतका की मां और भाई को गुड़िया के मौत होने की खबर दे दी गयी है. बेटी की मौत होने की खबर पाकर वह बेटे के साथ तीनघरिया के लिये चल चुकी है. मृतका की मां, भाई के तीनघरिया पहुंचने के बाद नवविवाहिता के मौत से जुड़ी अन्य जानकारी सामने आ सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

