हसनगंज में पूर्व डिप्टी ने की बैठक, कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में पहुंचने की अपील हसनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित हसनगंज बाजार भाजपा कार्यकर्ता ज्योतिष कांत कुंअर के आवास पर शनिवार को कटिहार में एलडब्लूसी मैदान में होने वाले एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी व ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता को सम्मेलन में पहुंचने को लेकर बैठक किया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि 23 मार्च को एलडब्लूसी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कटिहार जिला का एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. एनडीए के पांचो घटक दल के कार्यकर्ता व समर्थक इकट्ठा होंगे. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए चर्चा होगी. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी व क्षेत्ररक्षण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी. एनडीए गठबंधन की सरकार में बिहार विकसित की और अग्रसर है. बिहार विधानसभा चुनाव में जो 225 सीट का लक्ष्य है हम उससे भी आगे जाएंगे. पूर्व डिप्टी सीएम ने हसनगंज मंडल में कार्यकर्ताओं को महासम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए एनडीए गठबंधन को मजबूती प्रदान करने की बात कही. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धर्मनाथ तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष में मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंअर, अजय अग्रवाल, विकास विश्वास, हृदय नारायण उरांव, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मंडल, मुकेश यादव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्तागण आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

