कोढ़ा प्रखंड एवं नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हिंदू समाज के बहुमूल्य इलाकों में श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखा जा रहा है. नगर पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक मंदिरों में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है.आगामी रामनवमी पर्व को भव्य और संगठित रूप से मनाने के लिए हनुमान मंदिर प्रांगण में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में रामनवमी महोत्सव, शोभायात्रा और पूजा-अर्चना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रवि चौधरी ने की. बैठक में वैश्य समाज विधानसभा प्रभारी डोमन चौधरी, व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद पिंटू चौधरी (वार्ड 6), धर्म शर्मा (वार्ड 5), अमित मंडल (वार्ड 4) सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता दीपक पोद्दार, भोला नायक, दीपक साह, नवीन साह, बंकू चौधरी, विनीत मेहता, राहुल चौधरी, निम्मी बिहारी, बिक्की सहनी, छोटेलाल शर्मा, राहुल महतो समेत अन्य राम भक्तों ने रामनवमी महोत्सव की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया.शोभायात्रा को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई, जिसमें विशेष झांकियों, भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

