कटिहार सदर प्रखंड कटिहार अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधेपुरा में शनिवार को बिहार दिवस पर बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा ने तिरंगे झंडे को लेकर प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में बच्चों के साथ विद्यालय की शिक्षिका उषा कुमारी, सुनीता कुमारी, शिक्षक अंकित कुमार भी शामिल रहे. प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को राज्य का दर्जा 22 मार्च 1912 में मिला. जब यह बंगाल से अलग होकर एक स्वतंत्र प्रांत बना. महात्मा बुद्ध को पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और जहां भगवान महावीर ने पावापुरी में ज्ञान प्राप्त किया था. यह प्रदेश महान गणितज्ञ और खगोल शास्त्री आर्यभट्ट को जन्म दिया. जिनकी खोजो ने गणित और खगोल शास्त्र को नयी दिशा दी. बिहार का इतिहास अपनी समृद्ध विरासत के कारण आज भी विश्व भर में प्रसिद्ध है. उदाहरण के तौर पर नालंदा विश्वविद्यालय इसकी गौरवशाली विरासत का एक प्रमुख उदाहरण है. कबड्डी एवं चित्रकला तथा उन्नत बिहार, विकसित बिहार पर निबंध प्रतियोगिता कराया गया. निबंध प्रतियोगिता में वर्ग आठ के छात्र शिवम कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अनुप्रिया कुमारी वर्ग आठ की छात्रा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की. बिहार दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा के द्वारा खेल एवं निबंध प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सभी छात्राएं काफी खुश दिखे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

