27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

डिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

कटिहार इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक राजद की जिलाध्यक्ष सह जिला समन्वय समिति के संयोजक इशरत प्रवीण के आवासीय कार्यालय में रविवार को आयोजित हुई.उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के निर्णय के आलोक में जिला स्तर पर गठबंधन दलों से जिलाध्यक्ष सहित दो पदाधिकारियों को कमेटी में शामिल कर आपस में समन्वय स्थापित करना है. प्रखंड स्तर पर भी जिला समन्वय समिति के तर्ज पर गठबंधन के सभी दलों के प्रखंड अध्यक्ष सहित दो सदस्यों को शामिल किया जायेगा. जिसमें राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड समन्वय समिति के संयोजक के रूप में रहेंगे. इंडिया गठबंधन के जिला समन्वय समिति के सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव लिया गया कि आगामी 25 मई को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला के सभी 16 प्रखंड में की जायेगी. जिससे आपसी सामंजस्य स्थापित हो सके. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को ज्यादा से जयादा फायदा हो. इस मोके पर इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के सदस्यों के तौर पर राजद के प्रधान महासचिव राजेश यादव, कटिहार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, वीआईपी जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि दिलीप विश्वास, सीपीआईएम के सचिव जयप्रकाश सिंह, सीपीएम के जलाली हुसैन वारिस, वीआईपी कटिहार के जिला प्रभारी किशोर कुमार मंडल, सीपीआई के मुमताज अहमद, माले के वकील, पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ रामप्रकाश महतो, राजद प्रदेश सचिव जाहिद, प्रवक्ता मनोहर यादव, भोला पासवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे. One attachment • Scanned by Gmail

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel