20.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काॅलेज कर्मचारी महासंघ की बैठक में लिये गये कई निर्णय

बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) की ओर से पेंशन व वेतन भुगतान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

मनिहारी काॅलेज संघ के पदाधिकारी हुए शामिल

मनिहारी. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) की ओर से पेंशन व वेतन भुगतान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर की संयुक्त सभा अल समस डिग्री कॉलेज अररिया में प्राचार्य रेकाव की अध्यक्षता में बड़ी सभा का आयोजन किया गया. रामेश्वर यादव मनिहारी काॅलेज संघ की ओर से भी प्राचार्य व शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी ने भाग लिया. रामेश्वर यादव मनिहारी काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो नित्यानंद मंडल, डाॅ गोपाल कृष्ण यादव, प्रो उज्जवल कुमार सिन्हा, प्रो अब्दुल रसीद, प्रो निरंजन प्रसाद यादव, प्रो सुबोल कुमार यादव आदि शामिल हुए. कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षाकर्मियों को वेतन पेंशन भुगतान के लिए चलाया जा रहा आंदोलन सिर्फ आपका आंदोलन नहीं है, हर स्तर पर सहयोग के लिए मैं हमेशा आपके साथ हूं. फैक्टनेब के अध्यक्ष डॉ शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा व सचिव डॉ रविन्द्र कुमार ने शिक्षक कर्मियों का आह्वान किया कि आप हर प्रकार से तैयार रहें. हम उच्च न्यायालय, पटना के न्याय निर्णय को लागू कराकर ही दम लेंगे. सभा का संचालन डॉ गोपाल कृष्ण यादव ने किया. जबकि सभा को डॉ एनातुल्ला, प्रो राजू यादव, डॉ मो एरार अहमद, डॉ विद्यानंद झा, डॉ अरविंद कुमार यादव, डॉ दीपक कुमार सिंह, डॉ चंद्र प्रकाश यादव, सदानंद यादव, डॉ अर्जुन शर्मा आदि ने संबोधित किया. इस सभा में 15 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जो महासंघ के निर्णय को लागू कराने के लिए राज्य महासंघ के साथ सामंजस्य स्थापित करने में सहयोग करेगी. 30 अप्रैल 2025 को पटना उच्च न्यायालय ने न्याय निर्णय दिया कि अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को वेतन व पेंशन भुगतान किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel