– एनएच 81 निर्माण में उत्पन्न हो रही बाधा प्रतिनिधि, प्राणपुर राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता ने प्राणपुर सीओ व रोशना थाना प्रभारी को पत्र देकर कहा है कि लालगंज तेघरा लाभा चौक के समीप रैयतों द्वारा मुआवजा की राशि लेने के बावजूद जमीन को खाली नहीं किया गया है. जिससे एनएच 81 मुख्य सड़क निर्माण कार्य मे काफी बाधा उत्पन्न हो रही है. कार्य करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जेई विनोद कुमार ने बताया कि कुल 12 रैयतों ने अभी तक जमीन खाली नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि एनएच 81 सड़क निर्माण कार्य काफी तीव्र गति से कराया जा रहा है. लेकिन कुछ रैयतों की मनमानी के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. उधर रैयतों का कहना है कि हमलोगों को उचित मुआवजा की राशि अभी तक नहीं मिली है. रैयतों ने विभागीय अधिकारियों से उचित मुआवजा की राशि की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

