24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे एनएचएम कर्मी और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े…

Katihar News: गुरुवार को कटिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की सूचना मिलने पर अपनी मांगों को लेकर उनसे मिलने के लिए एनएचएम कर्मी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष से मिलने से रोक दिया गया.

Katihar News: कटिहार में पिछले 6 जुलाई से एनएचएम कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. गुरुवार को कटिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की सूचना मिलने पर अपनी मांगों को लेकर उनसे मिलने के लिए एनएचएम कर्मी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष से मिलने से रोक दिया गया. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित था.

इस बात से आक्रोशित एनएचएम कर्मी टाउन हॉल के गेट के बाहर प्रदर्शन पर उतर आए. एनएचएम कर्मियों के नारेबाजी का विरोध करते हुए भाजपा नेता और एनएचएम कर्मी दोनों में आमने-सामने भिडंत हो गई. कुछ देर बाद दोनों में झड़प भी शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: बिहार में घोड़परास और जंगली सूअरों को नष्ट करेंगे वन विभाग के शूटर, किसानों को मिलेगा 150 करोड़ रुपए डीजल अनुदान…

एनएचएम कर्मियों का आरोप, भाजपा नेताओं ने उनके साथ मारपीट की

एनएचएम कर्मियों का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही एनएचएम के महिला कर्मियों ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की और उनके साथ छेड़खानी भी की.

महिला कर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर छेड़खानी का लगाया आरोप

घटना की जानकारी मिलते हीं नगर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुट गई. लेकिन एनएचएम कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में और भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के विरोध में टाउन हॉल गेट के सामने धरना पर बैठ गए. कर्मियों का आरोप है कि भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके साथ छेड़खानी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें