कटिहार कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण से शुरू किये गये पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा चार अप्रैल शुक्रवार को कटिहार में होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनी पासवान, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव इश्तियाक आलम, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमित पासवान सहित कई नेता मौजूद रहे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के कटिहार में होने वाले पलायन रोको नौकरी दो के तहत पदयात्रा को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में सुबह 8:00 बजे झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा. उसके बाद 9:00 बजे राजेंद्र आश्रम कार्यालय से पदयात्रा निकाली जायेगी. उन्होंने सभी कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं खासकर युवाओं से इस पदयात्रा को सफल बनाने की अपील की है. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनी पासवान ने कहा कि कन्हैया कुमार का पदयात्रा युवाओं के लिए काफी ऐतिहासिक होने वाली है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बिहार से पलायन बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है यह एक चिंता का विषय है. इसलिए कन्हैया कुमार के साथ-साथ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, समेत तमाम कांग्रेस नेता इस पदयात्रा में शामिल होकर युवाओं को जागरूक करने का काम करेंगे. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव इश्तियाक आलम, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमित पासवान ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय से पदयात्रा निकालकर अड़गरा चौक, शहीद चौक, अमर जवान चौक, हनुमान मंदिर, मिरचाईबाड़ी होते हुए हृदयगंज राज गार्डन पहुंचेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है