प्राणपुर प्राणपुर पंचायत के सिरंडा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से पूर्व उप प्रमुख आखेनूर निशा के घर पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया. पूर्व जिपध्यक्ष जाकिर हुसैन, आजम नगर अंचल के आरओ मुसताफीरजूर रहमान उर्फ टिंकू, शिक्षक हफिजूर रहमान ने बताया कि देश वासियों के अमन, भाईचारा के लिए दुआ की गयी. समाजसेवी बैजूददीन अंसारी, पप्पू, मौलाना संजूर आलम के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

