बलरामपुर बलरामपुर प्रखंड के दतौल ग्राम में राधे -कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. झारखंड व बंगाल से आयी संकीर्तन मंडलियों ने हरिनाम का जाप किया. संकीर्तन मंडलियों ने राधा-कृष्ण की लीलाओं का बखान करते हुए संकीर्तन पेश किया. संकीर्तनों में पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम मे बलरामपुर विधानसभा के जदयू के नेता रौशन अग्रवाल, प्रणय साह, मंटू लाल शर्मा भी शरीक हुए, जदयू नेता रौशन अग्रवाल ने हरि मंदिर मे माथा टेक कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की. हर दिन भक्तो के लिए भंडारे का प्रबंध रहा, कार्यक्रम को सफल बनाने मे शिक्षा विद बबलू नुनीया, पैक्स अध्यक्ष शम्भू यादव, कमिटी के अध्यक्ष तपन सिंह, सचिव राजू नुनीया, कोषाध्यक्ष साधन सिंह, पोरेश मंडल, मोहन सिंह, बिजेन सिंह, मधु, सिंह, वीरेन सिंह, गौतम सिंह, गोलोक सिंह, अंकित सिंह, रमेश सिंह, मलिन सिंह, रत्न सिंह एवं सभी ग्राम वासियो का सहयोग रहा,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

