28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 13 परिवारों के घर जले, एक झुलसा

बेटी की शादी के लिए घर में रखा 12 लाख रुपये जलकर खाक

बारसोई प्रखंड की बेलवा पंचायत स्थित कोताहार टोला बासागांव ग्राम में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से 13 परिवारों का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज रहीं कि इसके जद में आकर कुछ ही पलों में पीड़ितों के घर के सारे सामान, वस्त्र, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, नगदी आदि सभी आग की भेंट चढ़ गये. अगलगी में पीड़ित परिवार कादिर के घर पर उसकी बेटी की शादी के नियत से रखे कुल 12 लाख रूपये नगद भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गये. इस संबंध में छाती पीटते हुए पीड़ित कादिर ने बताया कि इसका सब कुछ खाक में मिल गया. पीड़ित ने भाग्य को कोसते हुए दुखी मन से कहा कि अब उसकी बिटिया की शादी कैसे होगी. बताते चलें कि इस अगलगी की चपेट में आ जाने के चलते स्थानीय ग्रामीण असकनदर भी बुरी तरह से झुलस गया. परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बारसोई भेजा. जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उच्च इलाज किया जा रहा है. गौरतलब हो कि अगलगी के चलते देखते ही देखते माहौल पल भर में चीख-पुकार से भर गया. सभी पीड़ित परिवार छाती पीटने लगे. मदद को पुकारने लगे. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल वदूद की सूचना पर दमकलकर्मी अगलगी स्थल पर पहुंचे. दमकलकर्मियों एवं ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटे के बाद इस आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस अगलगी में पीड़ित परिवारों को लाखों की क्षति पहुंची है. मुखिया प्रतिनिधि ने अंचलाधिकारी बारसोई श्याम सुंदर को इसकी सूचना दी. मुखिया प्रतिनिधि ने सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि जल्द ही उनके बैंक खाते में भेज देने की बात कही. अगलगी में पीड़ितों नजीमुद्दीन पिता नुरुल होदा, कौशर पिता नजीमुद्दीन, शब्बीर पिता नजीमुद्दीन, जफर पिता नजीमुद्दीन, सैदुल पिता आलम, साजदा पति आलम, कादिर पिता नुरुल होदा, अलाउद्दीन पिता नुरुल होदा, शाहनवाज पिता अलाउद्दीन, सनाउल पिता अलाउद्दीन, शाहिद पिता अलाउद्दीन, असकंदर पिता नुरुल होदा, अंजार पिता कादिर के आशियाने बिलकुल ही जलकर खाक हो गये. हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारण का कोई पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें