15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हीरालाल व कन्हैया, द्वाशय में गयानाथ ने बाजी मारा

हसनगंज में तीनों पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष हुए दुबारा विजयी

डंडखोरा. प्रखंड के तीन पंचायत के पैक्स चुनाव के बाद शनिवार को निर्धारित समय पर मतगणना शुरू हुई. उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गास्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना किया गया. इस बार पैक्स अध्यक्ष में मतदाताओं ने पुराने चेहरे पर ही भरोसा किया है. शनिवार की शाम तक पांच में से तीन पैक्स डंडखोरा, भमरेली व द्वाशय की गिनती हो चुकी है. तीन में से पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. भमरेली पैक्स के अध्यक्ष के लिए तीसरी बार कन्हैया कुमार विश्वास ने 311 मतों की बड़ी अंतर से जीत हासिल किया. डंडखोरा पैक्स अध्यक्ष पद हीरालाल साह लगातार छठी बार जीत दर्ज किया है. डंडखोरा पैक्स अध्यक्ष पद पर हीरालाल साह ने राजकिशोर मंडल को 130 वोट से पराजित किया. हीरालाल को कुल 505 मत प्राप्त हुआ. जबकि उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकिशोर मंडल को 375 मत मिला. भमरेली पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी. जिसमें कन्हैया कुमार विश्वास को कुल 722 मत मिला. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आफ़ताब आलम को 411, सुन्दरकांत झा को 312, अशोक कुमार मंडल को 245 एवं रविन्द्र विश्वास को 79 मत प्राप्त हुआ. द्वाशय पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारोंं ने दावेदारी दी थी. जिसमेें गयानाथ मंडल ने भजन कुमार मंडल को 128 मतों से पराजित किया. गयानाथ को कुल 429 मत मिला. जबकि भजन को 301 एवं अविनाश कुमार वर्णवाल को 80 मत मिला. मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार आदि जुट हुए है.

हसनगंज में तीनों पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष हुए दुबारा विजयी

हसनगंज. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रथम तल में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में तीन पैक्सों के लिए मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही मतगणना केन्द्र के बाहर विजयी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थक नारेबाजी करते नजर आये. विजयी प्रत्याशियों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रीना कुमारी ने प्रमाण पत्र दिया. रामपुर पंचायत पैक्स से पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी सूर्य मोहन झा उर्फ पप्पू झा ने 574 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश कुमार यादव को 94 मतों से पराजित किया. बलुआ पंचायत पैक्स से बीरेंद्र मंडल ने 469 मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी देवनाथ महतो को 357 मतों से पराजित किया. साथ ही जगरनाथपुर पंचायत पैक्स से राधा उरांव ने 442 मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी मो असलम, दीप नारायण साह को 242 मतों से पराजित किया. मतगणना को लेकर प्रखंड सह अंचल मुख्यालय के आसपास विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी रही. मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रीना कुमारी, प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रूपेश कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना का कार्य किया गया. जिसमें 03 पंचायतों के पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित किया गया. इस दौरान मौके पर पर्यवेक्षक राकेश कुमार, थाना अध्यक्ष अनीश कुमार आदि अधिकारी कर्मी चुनाव मतगणना के दौरान डटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें