आबादपुर प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना शनिवार को बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत अंतर्गत जबतपुर ग्राम के अग्निपीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे. उन्होंने एक-एक कर सभी 24 अग्निपीड़ित परिवारों के हालातों का जायजा लिया. सभी पीड़ित परिवारों से रूबरू हो कर उनका ढांढस बढाया. प्रत्येक पीड़ित परिवार को अपनी ओर से 2000 के हिसाब से कुल 48000 रूपये दिए. बताते चलें कि गुरूवार की दोपहर को जबतपुर ग्राम में हुए भीषण अग्निकांड में 24 परिवारों का आशियाना पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था. मौके पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता मुहैया कराने का भरोसा जताया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मूर्तूजा अली, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शहाबुद्दीन एवं हासीम् अली मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

