20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पेट्रोल डालकर पिता-बेटे को जलाया, राखी से पहले 12 साल के मासूम की गई जान

Bihar News: कटिहार के कचौरा गांव में जमीनी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. देर रात सोते समय पिता-पुत्र पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. 12 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता 70% झुलसकर ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

Bihar News: बिहार में कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत के कचौरा गांव में रास्ते के विवाद ने गुरुवार रात भयावह रूप ले लिया. आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 12 वर्षीय बच्चे और उसके पिता पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. घटना में बेटा जलकर दम तोड़ चुका है, जबकि पिता 70% से अधिक झुलसकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

आग की लपटों में झुलसा मासूम, पिता गंभीर

मृतक की पहचान सुनील कुमार (12) के रूप में हुई है. उसके पिता राम कल्याण मंडल को गंभीर हालत में ICU में भर्ती कराया गया है. परिजनों के अनुसार घटना के वक्त दोनों घर में सो रहे थे. अचानक चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले उठे तो पूरे आंगन में आग की लपटें फैल चुकी थीं.

मृतक के चाचा सतीश कुमार मंडल ने बताया कि जलते हुए सुनील दरवाजे पर पड़ा था और दर्द से तड़प रहा था. अस्पताल ले जाते वक्त सुनील ने बताया कि उसके पिता ने हमलावर को पहचान लिया था. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पुराना रास्ते का विवाद बना खूनी वारदात की वजह

परिजनों ने गांव के घनश्याम नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया है. बताया कि कुछ दिन पहले रास्ते को लेकर उसका विवाद हुआ था और उसने खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी थी. आरोप है कि रात करीब डेढ़ बजे वह पेट्रोल लेकर आया और सोते समय पिता-पुत्र पर डालकर आग लगा दी.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिवार ने आरोप लगाया कि घटना की आशंका को लेकर कई बार रात में पुलिस को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने सिर्फ FIR दर्ज कराने की बात कही और मौके पर नहीं पहुंचे. परिजनों का कहना है कि समय पर कार्रवाई होती तो शायद यह हादसा टल सकता था.

Also Readफर्जी NGO के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, बिहार से यूपी तक फैला नेटव

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel