बारसोई अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई में बुधवार की संध्या 7:30 बजे बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान घोर अव्यवस्था सामने आयी. ऑपरेशन के लिए पहुंची महिलाओं के बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को ठंडे फर्श पर बैठने को मजबूर होना पड़ा. सरकार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार नियोजन और बंध्याकरण को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लेकिन जमीनी स्तर पर सुविधाओं की कमी इन दावों की पोल खोलती नजर आयी. बंध्याकरण कराने पहुंचीं आराध्य देवी, प्रतिमा देवी ने बताया कि ऑपरेशन कक्ष के बाहर बैठने के लिए न तो कुर्सी उपलब्ध कराई गयी और न ही किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. कड़ाके की ठंड में महिलाओं को फर्श पर बैठना पड़ा.उन्हें काफी परेशानी हुई. अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने बताया कि बुधवार को कुल 20 मरीजों का बंध्याकरण ऑपरेशन होना है. स्वीकार किया कि मरीजों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. प्रबंधक के अनुसार, कुर्सी उपलब्ध कराने के लिए अलग से कोई फंड नहीं है. हालांकि अस्पताल की ओर से पांच मरीजों को बैठने के लिए कुर्सी दी गयी है. लोगों और मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि बंध्याकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के दौरान कम से कम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

