बलिया बेलौन कदवा मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की आवास योजना का लाभ के लिए आन लाइन सर्वे चल रहा है. इसमें लाभार्थियों के आधार कार्ड के द्वारा आवेदन किया जा रहा है. बहुत से लाभार्थियों का अधिक उम्र हो जाने के कारण आधार का फिंगर या आंख रेटीना काम नहीं कर रहा है, ऐसे में वह लाभार्थी इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित हो रहा है. उन्होंने बताया की यह सभी अत्यंत गरीब परिवार का है, आवास योजना का सही हकदार यही लोग हैं. लेकिन इन लोगों का आधार कार्ड में या फिंगर में गड़बड़ी के कारण आवास योजना के लिए आन लाइन आवेदन जमा नहीं हो रहा है. बिहार सरकार एवं विभागीय अधिकारी से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वैसे लाभार्थियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

