प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी दुर्गामंदिर व अपने-अपने घरों में नवरात्रि पर्व को लेकर कलश स्थापित कर श्रद्धालुओं प्रथम शैलपुत्री माता रानी की पूजा अर्चना की. प्रखंड मुख्यालय के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में कमेटी के सदस्यों ने बताया कि नवरात्रि पर्व को लेकर प्राणपुर गांव से पांच सौ इक्कावन कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य क्लश शोभायात्रा निकाली गयी. नवरात्र पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं के द्वारा कलश स्थापित कर प्रथम में शैली पुत्री माता दुर्गा की पूजा अर्चना की. प्रखंड क्षेत्र के बस्तौल, कैहनिया, केवाला उतरी लालगंज एवं दक्षिणी लालगंज पंचायत के दुर्गा मंदिर में कलश स्थापित कर माता शैलपुत्री का पूजा अर्चना करने से क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

