कटिहार ठंड का पारा एकाएक नीचे जाकर ठहर सा गया है. ठंड को बढ़ाने में सर्द हवाओं ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. सुबह से लेकर शाम तक ठिठुरन का एहसास लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में आयी गिरावट के कारण सुबह के समय कोहरा व ठंडी हवाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. खासकर स्कूली बच्चे, बुजुर्ग व दिहाड़ी मजदूरों को ठंड का सबसे अधिक सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को देर से ही सही, सूरज के दर्शन जरूर हुए सूर्य की हल्की किरणों ने कुछ समय के लिए लोगों को ठंड से राहत जरूर पहुंचायी. धूप निकलते ही लोग खुले स्थानों घरों के बाहर छत पर बैठकर थोड़ा राहत महसूस किया. लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं रह पायी. हालांकि शाम ढलते ही एक बार फिर ठंड का असर बढ़ गया. सर्दी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी उतार-चढ़ाव यूही बनी रहेगी. ऐसे में लोगों को ठंड से सावधानी बरतने, गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने व खासकर बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

