कटिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के समय राष्ट्रगान का अनादर करने के विरोध में राजद के नेतृत्व में महागठबंधन के द्वारा शहर के शहीद चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. महागठबंधन के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए इस्तीफा देने की मांग की. नेतृत्व कर रही राजद की जिलाध्यक्ष ईशरत प्रवीण ने कहा कार्यक्रम में राष्ट्रगान के समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान अपमान किया. एक उच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा राष्ट्रगान के दौरान हंसी-ठिठोली करना उनके मानसिक स्थती को दर्शाता है. संवैधानिक व्यवस्था के तहत उसपर मुकदमा दर्ज किया जाए. पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा, राष्ट्रगान का अपमान पूरे देश का अपमान है, संवैधानिक पद पर विराजमान मुख्यमंत्री का इस तरह की हरकत उनकी मानसिक स्थिति को दर्शा रहा है, डॉ महतो ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में ताली बजाना, महिलाओं पर अमर्यादित बयान देना यह बहुत कुछ बयां कर रही है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा की हम पहले से ही कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं चलने वाला है, इनकी मानसिक स्थिति खराब है. राष्ट्रगान का उन्होंने अपमान किया है, तो यह देश का अपमान किया है. ऐसे में मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए जब तक मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक पूरे बिहार में महागठबंधन के लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. राजद के प्रधान महासचिव राजेश यादव ने कहा कि इस कृत के लिए नीतीश कुमार को राज्यपाल के द्वारा मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए. सीपीआई सचिव विनोदानंद साह, वीआइपी जिला प्रभारी किशोर कुमार मंडल, राजद प्रवक्ता भोला पासवान, मनोहर यादव, लाखो यादव, सुनीता देवी, अम्बु यादव, संजू सरदार, कौशल किशोर यादव, अजहर शेख, संजीव कृष्ण, हलीम जांबाज, विष्णु अग्रवाल, लक्ष्मी विश्वास, तारकेश्वर ठाकुर, सुदामा सिंह, चंदन कुशवाहा, समरेंद्र कुणाल, सुबेलाल पासवान, देवानंद यादव, सऊद आलम, आम्रपाली यादव, दिलीप विश्वास उपस्थित थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

