15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक सुरक्षा योजना को ले प्रखंड स्तर पर शिविर शुरू

सामाजिक सुरक्षा योजना को ले प्रखंड स्तर पर शिविर शुरू

कटिहार समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा निदेशालय पटना के दिशानिर्देश एवं जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बुधवार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला के सभी प्रखंडों, सभी नगर निगम एवं सभी नगर पंचायतों में यह शिविर दिनांक 28-03-2025 तक आयोजित की जायेगी. बुधवार को सभी प्रखंडों, नगर निगम एवं नगर पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन प्रारंभ हो गया है. शिविर के सुगम संचालन को लेकर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने कटिहार सदर प्रखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शिविर अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों के समस्यओं का निराकरण करने को लेकर वार्त्ता किया गया एवं जीवित पेंशनधारियों का अनवरत पेंशन मिलता रहे. उसके लिए बायोमैट्रिक से अंगुलियों के निशान या आंख का पुतली से जीवन प्रमाणीकरण कराया गया. इसमें कुल ऐसे पेंशनधारी जिनका अंगुठा या आंख से जीवन प्रमाणीकरण नहीं होता है तो उसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उक्त पेंशनधारी का सभी प्रमाण पत्र का जांच करते हुए व्यक्ति का भौतिक सत्यापन कर जीवन प्रमाणीकरण करने का शिविर में निर्देश दिया गया. शिविर के पहले दिन कटिहार में नौ, हसनगंज में आठ, बलरामपुर में 14, बारसोई में 12, डंडखोरा में सात, समेली में आठ, कदवा में 27, आजमनगर में 19, फलका में 20, कोढ़ा में 27, अमदाबाद में 14, कुरसेला में 10, मनसाही में पांच, मनिहारी में 10, बरारी में नौ व प्राणपुर में आठ आवेदन प्राप्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel