फलका फलका थाना क्षेत्र के तेलंगी बरबरिया सड़क पर शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरबरिया निवासी श्याम लाल का पुत्र सुबोध कुमार यादव उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार फलका हाट बाइक से अपना घर जनकपुर जा रहे थे. इसी बीच तेलंगी बरबरिया सड़क मार्ग पर नहर पुल के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल एवं मुखिया बिनोद मिर्धा को दिया. दोनों जनप्रतिनिधि ने इस की सूचना फलका थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार को दिया. थाना अध्यक्ष ने एम्बुलेंस को घटना स्थल पर फौरन भेजा तातपश्चात घायल युवक को फलका समुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गयी. जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली समूचे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. इधर फलका थाना अध्यक्ष शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के तैयारी में जुट गये है. अज्ञात वाहन फरार बताया जाता है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

